यूपी एटीएस ने महाराष्ट्र के ठाणे और भिवंडी से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। ये फिलीस्तीन के गाजा में युद्ध पीड़ितों की मदद के नाम पर क्राउड फंडिंग करने के बाद करोड़ों रुपये हड़प चुके हैं। तीनों के संपर्क में यूपी के कई जिलों के लोग भी थे, जो क्राउड फंडिंग में मदद कर रहे थे। तीनों के पास से तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं। एटीएस उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लेकर आ रही है।
एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश नेे बताया कि एटीएस को खुफिया सूचना मिली थी कि गाजा में युद्ध पीड़ित महिलाओं, बच्चों के लिए खाना, पानी, कपड़ा, दवाएं आदि के नाम पर इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर आर्थिक मदद मांगी जा रही है। उन्होंने यूपी समेत देश भर से गाजा युद्ध पीड़ितों की मदद के लिए करोड़ों रुपये जमा किए हैं। बाद में इस रकम को गाजा न भेजकर हड़प ली।
इस सूचना पर एटीएस ने बीते अगस्त माह में भिवंडी निवासी मोहम्मद अयान, अबू सूफियान और ठाणे निवासी जैद नोटियार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। अदालत से तीनों के खिलाफ गैरजमानती वारंट लेकर ठाणे के भिवंडी इलाके से तीनों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों से पूछताछ में पता चला कि वह सोशल मीडिया पर गाजा युद्ध पीड़ितों के लिए मार्मिक पोस्ट करते थे।
सोशल मीडिया कैंम्पेन में तीनों ने अपनी यूपीआई आईडी और बैंक खातों का इस्तेमाल किया, जिसमें यूपी के कई जिलों समेत देश भर से करोड़ों रुपये चंदा आया। एटीएस तीनों को रिमांड पर लेकर पता लगाएगी कि इस रकम को इस्तेमाल कहीं टेरर फंडिंग के लिए तो नहीं किया है। तीनों को सोमवार को राजधानी स्थित एटीएस/एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा, जिसके बाद अदालत से उन्हें रिमांड पर देने का अनुरोध किया जाएगा।