Home बड़ी खबरेnews महिला पुलिसकर्मी ने लगाया यौन शोषण का आरोप

महिला पुलिसकर्मी ने लगाया यौन शोषण का आरोप

Female police officer alleges sexual harassment

by punjab himachal darpan

जिला कांगड़ा में तैनात एक महिला पुलिस कर्मी ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर महिला पुलिस थाना में धर्मशाला के समीपवर्ती क्षेत्र के एक व्यक्ति पर मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

महिला ने पुलिस थाना में शिकायत में बताया कि वह पिछले 16 वर्षों से आरोपी के संपर्क में थी। महिला के तलाकशुदा होने का फायदा उठाकर आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और यौन शोषण करता रहा। जब महिला ने आरोपी पर शादी करने के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी से इनकार कर दिया।

एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने पुष्टि की कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यायालय ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है, ताकि मामले की गहन जांच की जा सके

You may also like