जिला कांगड़ा में तैनात एक महिला पुलिस कर्मी ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर महिला पुलिस थाना में धर्मशाला के समीपवर्ती क्षेत्र के एक व्यक्ति पर मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला ने पुलिस थाना में शिकायत में बताया कि वह पिछले 16 वर्षों से आरोपी के संपर्क में थी। महिला के तलाकशुदा होने का फायदा उठाकर आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और यौन शोषण करता रहा। जब महिला ने आरोपी पर शादी करने के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी से इनकार कर दिया।
एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने पुष्टि की कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यायालय ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है, ताकि मामले की गहन जांच की जा सके