अनूप शर्मा :-क्षेत्र के गरडेड़ गांव में छठे दिन भी भूस्खलन जारी है। पूरा इलाका भूस्खलन के कारण प्रभावित हो गया है। गांव में लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। ग्रामीणों का कहना है कि जैसे-जैसे धूप निकल रही है, जमीन धीरे-धीरे धंसती जा रही है। पहले मंगलवार को घरों में हल्की दरारें आई थीं, लेकिन अब स्थिति गंभीर हो गई है।
रविवार को मौके पर निरीक्षण करने पर पता चला कि गरडेड़ गांव खंडहर में तब्दील हो चुका है। प्रभावित लोग अपने घरों की तरफ जाने से कतराने लगे हैं। प्रशासन ने भी ग्रामीणों को आगाह किया है कि बिना अनुमति गांव में प्रवेश न करें। एसडीएम धीरा सलीम आजम ने कहा कि गांव धीरे-धीरे नीचे धंस रहा है, कोई भी व्यक्ति अपनी जान जोखिम में न डाले। राहत शिविर में रह रहे परिवारों को किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी
हल्का पटवारी बलवान सिंह ने बताया कि 14 परिवारों में से 12 के घरों से सामान निकाल लिया गया है। शेष दो परिवार जो दिल्ली में थे, सोमवार सुबह गांव पहुंचेंगे और उनके सामान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा। उधर, जल शक्ति विभाग के कर्मचारी भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र पानी की पाइपलाइन को ठीक करने में जुटे हैं। यह पाइपलाइन पूरे चंगर क्षेत्र को पानी की सप्लाई देती है, लेकिन मंगलवार से पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही थी।