पृथ्वी सिंह ठाकुर :-विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि गत दिनों हुई भारी बारिश और पौंग बांध से छोड़े पानी के कारण विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के कई गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। किसानों की फसलें नष्ट हुईं, कई घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचा और पशुधन की हानि भी हुई। सीएम सुक्खू ने प्रभावित परिवारों के लिए राहत राशि में संशोधन किया है।
पत्रकार वार्ता के दौरान मलेंद्र राजन ने कहा कि मकानों, फसलों और पशुओं के साथ-साथ क्षतिग्रस्त दुकानों, ढाबों तथा कृषि व बागवानी भूमि के लिए मुआवजा राशि कई गुना बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री संकट की घड़ी में स्वयं इंदौरा क्षेत्र की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए थे
विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि उन्होंने स्वयं और मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे घर-घर जाकर नुकसान का आकलन करें। नुकसान का सटीक मूल्यांकन होने के बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राहत राशि सही लाभार्थियों तक पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ राहत कार्यों को अंजाम दें।
विधायक ने कहा कि क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई करना आसान नहीं है, लेकिन प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन मिलकर हर संभव प्रयास करेंगे कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत और सहारा मिल सके।