Home बड़ी खबरेnews बाथू टीम बनी चैंपियन

बाथू टीम बनी चैंपियन

Bathu team became champion

ऊना)। बाथू–गुरपलाह साहिब के खेल ग्राउंड में भाई घनईया की याद में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ। सेमीफाइनल में बाथू टीम ने 5 ओवर में 78 रन बनाए और नंगल वार्ड नंबर 13 की टीम को 33 रन पर समेटकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में बाथू ने पहले खेलते हुए 58 रन बनाए। जवाब में ऊना टीम केवल 25 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह बाथू टीम ने बेहतरीन जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की। टूर्नामेंट के दूसरे दिन मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान हरोली व समाजसेवी सतीश ठाकुर ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और विजेताओं को इनाम वितरित किए।

You may also like