Home बड़ी खबरेnews नवरात्र के साथ ही प्रदेश में मानसून की विदाई होगी शुरू, आज से इन जिलों में हटने लगेंगे बादल

नवरात्र के साथ ही प्रदेश में मानसून की विदाई होगी शुरू, आज से इन जिलों में हटने लगेंगे बादल

With Navratri, the monsoon will begin to leave the state; clouds will begin to recede from these districts from today.

by punjab himachal darpan

पितृ विसर्जन के साथ ही प्रदेश से मानसून विदा होने लगा है। उत्तर प्रदेश में अब मानसून के विदा होने के संकेत हैं। माैसम विभाग का कहना है कि सोमवार से यूपी के पश्चिमी हिस्से से मानसून के वापस लाैटने की परिस्थितियां बन रही हैं। प्रदेश में फिलहाल कोई भी वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है।

 

 

 

प्रदेश के माैसम में इस बदलाव के दाैरान पूर्वा हवाओं और बादलों की सक्रियता घटी है, साथ ही निचले क्षोभमंडल में शुष्क पछुआ हवाएं माैजूद हैं। इसके असर से पश्चिमी यूपी में अगले चार दिन माैसम के शुष्क रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि इस दाैरान पूर्वांचल में कहीं कहीं छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक राजस्थान, पंजाब और गुजरात से दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के विदाई के बाद अब यूपी के पश्चिमी हिस्से से मानसून के वापसी की परिस्थितियां बन रही हैं। उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक कम दबाव क्षेत्र के असर से 25 सितंबर को दक्षिणी यूपी और बुंदेलखंड में बूंदाबांदी की परिस्थितियां बन सकती हैं।

You may also like