लुधियाना स्थित जगराओं के नजदीकी गांव चक्कभाईके में शनिवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब घरेलू विवाद के चलते घर में पाठ कर रही बहू के हाथ से सास ने श्री गुटका साहिब छीनकर जला दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी अनुसार, गांव की मैबर पंचायत छिंदर कौर ने अपनी बहू हरजोत कौर को घर का काम करने को कहा। आरोप है कि जब भी सास उसे कोई काम कहती, बहू जानबूझकर पाठ करने लगती थी। घटना वाले दिन भी ऐसा ही हुआ। गुस्से में आकर सास ने बहू के हाथ से गुटका साहिब छीनकर आग के हवाले कर दिया।
घटना से क्षेत्र में तनाव फैल गया है और लोग इसे धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मामला मान रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू में किए और कहा है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
इस सबंधी बता करते हुए थाना हठूर के इंचार्ज कुलजिंदर सिंह ने बताया कि सास बहू में काफी समय से लड़ाई झगडा चल रहा था शनिवार को भी दोनो के बीच कुछ झगडा हुआ तो बहू पाठ पर बैठ गई सास ने उसके हाथ से श्री गुटका साहिब पकड़ कर अग्निभेट कर दिया पुलिस ने आरोपी सांस को गिरफ्तार कर थाना हठूर में मामला दर्ज कर लिया