Home बड़ी खबरेnews सांप को जीभ दिखाकर चिढ़ा रहा था युवक, जहरीले जीव ने लिया ऐसा बदला, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

सांप को जीभ दिखाकर चिढ़ा रहा था युवक, जहरीले जीव ने लिया ऐसा बदला, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

A young man teased a snake by showing his tongue; the venomous creature retaliated in such a way that watching the video will send shivers down your spine.

by punjab himachal darpan

सोशल मीडिया पर अक्सर कई ऐसे वीडयो देखने को मिलते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं। सांप से लेकर शेर तक के वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिलते हैं। इनमें कई वीडियो लोगों को हंसाने वाले होते हैं, तो वहीं कुछ वीडियो रोंगटे खड़े कर देवे वाले। अब इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी।

 

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल होने और रील बनाने के लिए लोग अपनी जान भी खतरे में डाल देते हैं। इस वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। इसमें देखा जा सकता है कि एक युवक सांप के साथ खेल रहा है। वह अपनी निकालकर सांप को चिढ़ाने की कोशिश कर रहा है। फिर सांप ने कुछ ऐसा किया जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक जंगल में खड़ा है। उसके हाथ एक भूरे रंग का सांप है, जिसके काले रंग की धारी बनी हुई है। युवक सांप को अपने चेहरे के पास ले जाता है और अपनी जीभ उसके सामने निकलने लगता है।

You may also like