पंजाब की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एजीटीएफ ने बटाला पुलिस, केंद्रीय एजेंसियों और नागालैंड पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में हत्या के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हरमनप्रीत सिंह उर्फ हरमन और उसके चचेरे भाई गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के तौर पर हुई है। दोनों आरोपी फरार चल रहे थे और इन दोनों को नागालैंड की राजधानी कोहिमा से गिरफ्तार किया गया है।
दोनों आरोपी 9 सितंबर 2025 को बटाला के गांव चीमा खुड्डी में हुए जगराज सिंह उर्फ जुग्गा की हत्या के मामले में वांछित थे। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह टारगेट किलिंग विदेश में बैठे गैंगस्टर जसविंदर सिंह उर्फ मनु अगवान, मोहम्मद यासीन अख्तर उर्फ जीशान अख्तर और गोपी नवांशहरिया के इशारों पर की गई थी
पुलिस ने नागालैंड की सक्षम अदालत से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर लिया है और आरोपियों को पंजाब लाया जा रहा है। पुलिस इस केस को गैंगवार और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जोड़कर देख रही है। मामले में पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है।