Home बड़ी खबरेnews थार रॉक्स में नशा तस्करी, यूपी के बरेली से खेप लेकर पहुंचे थे दो आरोपी, अमृतसर पुलिस ने पकड़ा

थार रॉक्स में नशा तस्करी, यूपी के बरेली से खेप लेकर पहुंचे थे दो आरोपी, अमृतसर पुलिस ने पकड़ा

Drug smuggling in Thar Rocks: Two accused arrived with a consignment from Bareilly, UP, arrested by Amritsar police

by punjab himachal darpan

अमृतसर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय नशा सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 किलो अफीम, एक लग्जरी कार और नकद 6 हजार नशीली गोलियां बरामद की हैं। आरोपियों की पहचान हरविंदर सिंह उर्फ हैरी (34), निवासी गांव हरड़, थाना रामदास, अमृतसर ग्रामीण और रणजीत सिंह उर्फ राणा (27), निवासी गांव अवान, थाना रामदास, अमृतसर ग्रामीण के रूप में हुई है।

 

 

 

डीसीपी (इन्वेस्टिगेशन) रवींद्रपाल सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गोल्डन गेट, अमृतसर के पास नाका लगाकर आरोपियों को दबोचा गया। पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली से अफीम की खेप लाकर पंजाब में सप्लाई कर रहे थे। आरोपी लंबे समय से नशा तस्करी के इस काले कारोबार में शामिल है। आरोपी थार रॉक्स (फोर डोर) में सवार थे। आरोपियों से ड्रग मनी भी बरामद हुई है।

पुलिस ने बताया कि हरविंदर सिंह पहले भी एक एक मामले में आरोपी है। जबकि उसका भाई गुरप्रीत सिंह एक अन्य केस में 7 किलो अफीम बरामदगी के चलते जेल में बंद है। दोनों भाई नशा तस्करी मामले में खूब सक्रिय हैं। पुलिस के अनुसार हैरी वर्ष 2022 से नशा तस्करी में सक्रिय है।

 

बरामदगी में शामिल कार (थार रॉक्स) और नकदी को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 18, 29/61/85 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है

You may also like