Home बड़ी खबरेnews चंबा में दर्दनाक हादसा: रावी नदी में गिरी कार… एक एमबीबीएस प्रशिक्षु की मौत और एक लापता; दो घायल

चंबा में दर्दनाक हादसा: रावी नदी में गिरी कार… एक एमबीबीएस प्रशिक्षु की मौत और एक लापता; दो घायल

Tragic accident in Chamba: Car falls into Ravi River... One MBBS trainee dead, one missing; two injured

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सड़क हादसा हुआ है। एक कार रावी नदी में गिर गई। हादसे में एमबीबीएस प्रशिक्षु की मौत हो गई, जबकि एक लापता है। दो प्रशिक्षु घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।

 

 

जानकारी के अनुसार, चंबा जिले में भरमौर-पठानकोट हाईवे पर परेल के पास रात ढाई बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ। एक कार रावी में गिर गई। कार सवार एक एमबीबीएस प्रशिक्षु की मौत हो गई, जबकि एक महिला प्रशिक्षु बह गई। दो प्रशिक्षु घायल हैं।लापता प्रशिक्षु की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। मेडिकल कॉलेज में सभी प्रशिक्षु चिकित्सक इंटर्नशिप कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि कार हादसे में एक की मौत हो गई, एक लापता है, दो का इलाज चल रहा है। मामले की जांच जारी है।

You may also like