Home बड़ी खबरेnews खैर के अवैध कटान मामले में बड़ी कार्रवाई, कुख्यात सरगना गिरफ्तार

खैर के अवैध कटान मामले में बड़ी कार्रवाई, कुख्यात सरगना गिरफ्तार

Major action in illegal Khair felling case, notorious gang leader arrested

by punjab himachal darpan

खैर के पेड़ों के अवैध कटान के मामले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। संसारपुर टैरेस क्षेत्र में कई महीनों से बड़े पैमाने पर खैर के पेड़ों की चोरी में संलिप्त कुख्यात सरगना बलविंद्र उर्फ बंटी निवासी मंड को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले ही 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 

एसपी देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि यह मामला 8 सितंबर को वन रक्षक युद्धवीर सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया था। जाखूनी जंगल से लगभग 6.5 लाख रुपये मूल्य के खैर के पेड़ चोरी किए गए थे। पुलिस ने मामले की जांच कई दिनों तक गुप्त रखी। पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया। एसडीपीओ कार्यालय डाडासीबा की पहली टीम ने सीसीटीवी फुटेज, रूट डंप, सीडीआर और तकनीकी-सामाजिक सुराग एकत्र किए।

एसपी कार्यालय देहरा की दूसरी टीम ने तकनीकी सहायता और विश्लेषण किया। पुलिस थाना संसारपुर टैरेस की तीसरी टीम ने मानव खुफिया और मौखिक साक्ष्य इकट्ठा किए। जांच के दौरान कई सीसीटीवी फुटेज में बिना नंबर प्लेट वाले दो वाहन दिखे। इन्हें पंजाब तक ट्रेस किया गया। पुलिस के अनुसार पुलिस ने इस मामले की जांच को कई दिनों तक पूरी तरह से गुप्त रखा। तकनीकी विश्लेषण और सीडीआर के आधार पर बलविंद्र की पहचान हुई।

इसके बाद पुलिस थाना संसारपुर टैरेस और जिला पुलिस देहरा की संयुक्त टीम ने मंड (रायतपुर) क्षेत्र में औचक छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार किया। एसपी मयंक चौधरी ने कहा कि यह मामला चुनौतीपूर्ण था क्योंकि अपराधियों ने कोई स्पष्ट सुराग नहीं छोड़ा था। देहरा पुलिस प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा और संगठित वन चोरी नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

You may also like