लुधियाना के हलवारा में लुधियाना-बठिंडा हाईवे पर हिट एंड रन की घटना हुई है। मुल्लांपुर-रायकोट रोड स्थित कस्बा सुधार बाजार के पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। मुल्लांपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने आगे जा रहे बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक हवा में उछल कर 15 फीट दूर जा गिरे। दोनों बाइक समेत रायकोट सदर थाना प्रभारी की स्कॉर्पियो जीप के नीचे जाकर फंस गए। घटना प्रॉपर्टी कारोबारी के दफ्तर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना के वीडियो में दिख रहा है कि कार चालक लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए बाइक सवारों को टक्कर मारकर निकल जाता है।
हालांकि बाइक को टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे कच्चे रास्ते पर उतर गई। आरोपी कार चालक घटनास्थल पर रुकने के बजाय रायकोट की तरफ तेज रफ्तार से फरार हो गया | रायकोट सदर थाना प्रभारी कुलविंदर सिंह ने तुरंत अपनी टीम के साथ कार का पीछा भी किया लेकिन आरोपी कार समेत फरार हो गया।
इस दुर्घटना में हलवारा के जसवीर सिंह और बलजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं। लोगों ने उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जसवीर सिंह की गंभीर हालत के चलते सुधार से रायकोट और वहां से लुधियाना सिविल अस्पताल भेजा गया था। जसवीर के पैर और हिप में फ्रैक्चर होने के कारण उसे चंडीगढ के 32 सेक्टर स्थित सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
आरोपी की कार का नंबर पीबी 73 ए 2669 है। यह गाड़ी बरनाला जिले की तहसील तपा निवासी महिला के नाम पर रजिस्टर्ड है। घटना के वक्त कार में दो लोग नजर आ रहे हैं। पुलिस कई एंगल से घटना की जांच में जुट गई है।
थाना सुधार के प्रभारी गुरदीप सिंह ने बताया कि जसवीर सिंह के भाई सरवेग सिंह के बयान पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज से कार का नंबर पता चल गया है। आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है कार के नंबर से मालिक का पता तो मालूम चल गया है लेकिन नंबर सही था या फर्जी इसका पता कार बरामद करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद ही पता चल सकेगा।