Home बड़ी खबरेnews देहात पुलिस ने पकड़ा नशा तस्कर, छह किलो हेरोइन और चार लाख रुपये ड्रग मनी बरामद

देहात पुलिस ने पकड़ा नशा तस्कर, छह किलो हेरोइन और चार लाख रुपये ड्रग मनी बरामद

Rural police arrested a drug smuggler, recovered six kilograms of heroin and Rs 4 lakh in drug money.

खुफिया जानकारी के आधार पर अमृतसर देहात पुलिस ने सीमा पार से सक्रिय नशा तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में गुरु की वडाली निवासी शंकर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 6.286 किलो हेरोइन और 4 लाख रुपये ड्रग मनी बरामद की गई है।

 

 

पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी सीधे विदेशी तस्करों के संपर्क में था। पुलिस ने इस मामले में थाना लोपोके, अमृतसर देहाती में एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच जारी है और पुलिस नेटवर्क के बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेज की पड़ताल कर रही है।एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपों से पूछताछ की जा रही है जल्दी इस मामले में और भी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए ऐसे ड्रग तस्करी नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जाएगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

You may also like