Home बड़ी खबरेnews ☀️ कांगड़ा SDM ऑफिस की छत पर लगेगा 22 किलोवाट सोलर पैनल संयंत्र 👉 हर माह बिजली बिल से मिलेगी राहत और पर्यावरण भी रहेगा स्वच्छ 🌱

☀️ कांगड़ा SDM ऑफिस की छत पर लगेगा 22 किलोवाट सोलर पैनल संयंत्र 👉 हर माह बिजली बिल से मिलेगी राहत और पर्यावरण भी रहेगा स्वच्छ 🌱

☀️ A 22-kilowatt solar panel plant will be installed on the roof of the Kangra SDM office. 👉 This will provide relief from monthly electricity bills and keep the environment clean.

मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर:-एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने बताया कि संयुक्त कार्यालय भवन की छत पर 22 किलोवाट का सोलर पैनल संयंत्र लगेगा, जिससे हर माह बिजली खर्च बचेगा।हर माह बिजली खर्च से मिलेगी राहत

उन्होंने बताया कि वर्तमान में उपमंडल और तहसील कार्यालय में प्रतिमाह लगभग 2500 से 2600 यूनिट बिजली की खपत होती है, जिसकी लागत करीब 16,588 रुपये आती है।

सोलर संयंत्र लग जाने पर प्रतिमाह लगभग 2800 यूनिट बिजली उत्पादन होगा, जिसकी कीमत लगभग 17,864 रुपये होगी। इससे बिजली बिल का बोझ खत्म हो जाएगा और कार्यालय की ऊर्जा जरूरतें खुद पूरी होंगी।

 

जनता को भी मिलेगा फायदा

संयुक्त कार्यालय भवन में प्रतिदिन हजारों लोग कार्य करवाने आते हैं। कई बार बिजली न होने के कारण काम प्रभावित होता है। सोलर पैनल संयंत्र लगने से बिजली कटौती की समस्या से भी निजात मिलेगी।

 

पर्यावरण संरक्षण का संदेश

एसडीएम जसवाल ने अन्य कार्यालयों और लोगों से भी सौर ऊर्जा अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक ऊर्जा स्रोतों का उपयोग करने से न सिर्फ ऊर्जा जरूरतें पूरी होंगी बल्कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने में भी योगदान मिलेगा।

 

Previous Article

You may also like