Home बड़ी खबरेnews हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के आनी के ब्रौ थाना क्षेत्र में किन्नौर की दो युवतियों ने टीचर दंपति, उनकी बेटी और पुलिस कर्मियों पर मारपीट व जातिगत गालियों के आरोप लगाए, FIR दर्ज हुई है.

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के आनी के ब्रौ थाना क्षेत्र में किन्नौर की दो युवतियों ने टीचर दंपति, उनकी बेटी और पुलिस कर्मियों पर मारपीट व जातिगत गालियों के आरोप लगाए, FIR दर्ज हुई है.

In the Brau police station area of ​​Ani in Kullu, Himachal Pradesh, two girls from Kinnaur have accused a teacher couple, their daughter and police personnel of assault and caste-based abuse; an FIR has been registered.

by punjab himachal darpan

मनोज कुमार मनकोटिया शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से सटे कुल्लू के आनी के ब्रो थाना क्षेत्र में दो युवतियों से मारपीट मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में युवतियों पर शराब पीने के आरोप लगे थे और इस घटना की वीडियो भी खूब वायरल हुई थी. अब दोनों युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने टीचर दंपति और उनकी बेटी के खिलाफ केस दर्ज किया है. युवतियों पर भी आरोप है कि उन्होंने कार पर जोर से हाथ मारा था.

You may also like