Home बड़ी खबरेnews युवाओं की मदद से धरा मोटरसाइकिल चोरी का नकाबपोश आरोपी

युवाओं की मदद से धरा मोटरसाइकिल चोरी का नकाबपोश आरोपी

With the help of youth, masked accused of motorcycle theft was caught.

by punjab himachal darpan

गगरेट कस्बे में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी करने का आरोपी वीरवार को स्थानीय युवाओं की मदद से पुलिस के हत्थे चढ़ गया। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी और फुटेज कई लोगों ने देख रखी थी। वीरवार को आरोपी जब मुख्य बस अड्डे पर मुंह को नकाब से ढककर घूम रहा था तो उस पर स्थानीय दुकानदार ऋषभ भार्गव और अमन ठाकुर की नजर पड़ गई। जब उन्होंने उससे पूछताछ करनी चाही तो पहले तो वह उन पर ही हावी होने लगा। लेकिन, इसकी सूचना गगरेट पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को अंब न्यायालय में पेश कर उसका पुलिस रिमांड लिया जाएगा, ताकि चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करने के साथ अन्य घटनाओं की भी पूछताछ की जा सके।

You may also like