गगरेट कस्बे में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी करने का आरोपी वीरवार को स्थानीय युवाओं की मदद से पुलिस के हत्थे चढ़ गया। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी और फुटेज कई लोगों ने देख रखी थी। वीरवार को आरोपी जब मुख्य बस अड्डे पर मुंह को नकाब से ढककर घूम रहा था तो उस पर स्थानीय दुकानदार ऋषभ भार्गव और अमन ठाकुर की नजर पड़ गई। जब उन्होंने उससे पूछताछ करनी चाही तो पहले तो वह उन पर ही हावी होने लगा। लेकिन, इसकी सूचना गगरेट पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को अंब न्यायालय में पेश कर उसका पुलिस रिमांड लिया जाएगा, ताकि चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करने के साथ अन्य घटनाओं की भी पूछताछ की जा सके।