Home बड़ी खबरेnews जाम में फंसी एंबुलेंस में करवाया महिला का प्रसव

जाम में फंसी एंबुलेंस में करवाया महिला का प्रसव

A woman delivered a baby in an ambulance stuck in traffic jam.

by punjab himachal darpan

एनएच-154 पठानकोट-मंडी पर वीरवार तड़के मलां में रेलवे फाटक के पास रेत से भरा एक ट्रक पलट जाने से सड़क बंद हो गई। इससे जाम में मरीजों को लेकर जा रही दो एंबुलेंस भी फंस गईं। इसमें एक मरीज को नगरोटा बगवां से एंबुलेंस मंगवाकर टांडा भेजा गया था। दूसरी एंबुलेंस में प्रसव के लिए टांडा अस्पताल ले जाई जा रही महिला का एंबुलेंस में ही प्रसव करवाना पड़ा। ट्रक पलटने के कारण एनएच करीब तीन घंटे तक बंद रहा।

 

वीरवार सुबह लगभग साढ़े चार बजे पालमपुर की तरफ रेत ले जा रहा एक ट्रक भारी बारिश से फोरलेन के कार्य के कारण दलदल बनी सड़क पर ही पलट गया। साथ ही एक घर के व्यक्ति ने पंचायत प्रधान सुनील कुमार जोनू को इसकी सूचना दी। उन्होंने मौके पर पहुंच कर अन्य गांववासियों के साथ व्यवस्था को सुचारु करने का कार्य आरंभ कर दिया। प्रधान ने बताया कि इस हादसे में ट्रक चालक को कोई चोट नहीं आई थी। उन्होंने बताया कि सड़क पूर्ण रूप से बंद थी और इसी दौरान पालमपुर की तरफ से आ रहीं दो एंबुलेंस भी यहां पर फंस गईं। उन्होंने एक तरफ से पैदल चलने लाइक रास्ता तैयार करके एंबुलेंस से टांडा ले जा रहे मरीजों की सहायता के लिए प्राथमिकता देते हुए नगरोटा से एक एंबुलेंस मंगवा कर एक महिला मरीज को टांडा भेजा। वहीं, दूसरी एंबुलेंस में प्रसव के लिए पालमपुर से टांडा ले जाई जा रही महिला का एंबुलेंस में ही प्रसव हो गया। एंबुलेंस स्टाफ ने महिला का सफल प्रसव करवाया और महिला ने बेटे को जन्म दिया। प्रसव के बाद उन्हें वापस पालमपुर की तरफ ले जाया गया। उन्होंने बताया कि यह एनएच लगभग तीन साढ़े तीन घंटे बंद रहा और सुबह लगभग आठ बजे ट्रक को सीधा करने के बाद ही यातायात बहाल हुआ।

You may also like