राजकीय महाविद्यालय चिंतपूर्णी के विद्यार्थियों ने रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से नशे के विरुद्ध जागरुकता रैली निकाली। यह रैली प्राचार्य डॉ. अजय कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित हुई। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने झुग्गी-झोपड़ी बस्ती में जाकर स्थानीय लोगों को नशे के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और उन्हें नशा मुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने समुदाय के साथ मिलकर नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प भी लिया। रेडक्रॉस सोसायटी की संयोजिका डॉ. ज्योति शर्मा ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के खतरों से सचेत करना, समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में काम करना तथा स्वास्थ्य और शिक्षा के महत्व को रेखांकित करना है। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महाविद्यालय स्टाफ से प्रो. रितु जायसवाल, बृजेश शर्मा, गोविंद शर्मा, राकेश कुमार और नीलम शर्मा भी मौजूद रहे।
चिंतपूर्णी कॉलेज में नशेे के खिलाफ रैली से जगाई अलख
A rally against drug abuse raised awareness at Chintpurni College
previous post