अंब, टकोली और मुबारिकपुर के तीन युवकों ने मोहाली की रुद्राक्ष कंपनी पर कनाडा भेजने के नाम पर 9 लाख 70 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार विशाल शर्मा, पुत्र राजपाल, निवासी टकोली और अजमेर सिंह, पुत्र प्रकाश चंद, निवासी अंब ने मोहाली के रुद्राक्ष ग्रुप के फेज़-एक कार्यालय में 2 अगस्त 2022 को संपर्क किया। उन्हें कंपनी के मालिक राकेश रिक्खी ने कनाडा में फूड पैकेजिंग के काम के लिए भेजने का प्रस्ताव दिया और प्रति व्यक्ति 3.5 लाख रुपये खर्च बताया। दोनों ने गूगल पे के जरिये पांच-पांच हजार रुपये जमा किए, जबकि शेष 3 लाख 45 हजार रुपये विशाल ने चेक और अजमेर ने नकद रूप में जमा करवाए। दोनों ने कंपनी को सात लाख रुपये दिए। हालांकि, बाद में उन्हें कनाडा नहीं भेजा गया और कंपनी ने केवल 1.3 लाख रुपये लौटाए। इसी तरह दिनेश सिंह पुत्र कुलजीत सिंह निवासी मुबारिकपुर ने भी जनवरी 2024 में रुद्राक्ष ग्रुप के कार्यालय में संपर्क किया। कंपनी ने उससे कनाडा भेजने के लिए 5 लाख 30 हजार रुपये मांगे। उसने 5 हजार रुपये गूगल पे और 5 लाख 25 हजार रुपए बैंक के माध्यम से नेफ्ट किए, लेकिन न तो उसे कनाडा भेजा गया और न ही पैसे लौटाए गए। 6 दिसंबर 2024 को पता चला कि कंपनी का कार्यालय बंद हो चुका है। एसडीपीओ अंब डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि मामला पुलिस थाना फेज-एक मोहाली, पंजाब के क्षेत्राधिकार में आता है। इसके आधार पर जीरो एफआईआर दर्ज कर नियमानुसार आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस थाना को भेजा जा रहा है।
कनाडा भेजने के नाम पर तीन युवकों से नौ लाख 70 हजार रुपये की ठगी
Three youths were duped of Rs 9.70 lakh in the name of sending them to Canada.
previous post