Home बड़ी खबरेnews प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 81 लोगों ने किया रक्तदान

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 81 लोगों ने किया रक्तदान

81 people donated blood on the Prime Minister's birthday.

by punjab himachal darpan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को इंद्री बीडीपीओ कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 81 लोगों ने रक्तदान किया। इससे पहले विधायक रामकुमार कश्यप की मौजूदगी में हवन कर प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया। विधायक ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र वितरित किए। शिविर में विधायक के निजी सहायक नवीन कुमार ने 30वीं बार रक्तदान किया। इस मौके पर मंडलाध्यक्ष संजय कांबोज, विजय कश्यप, रमन सैनी, बालकराम, अनिल, राममेहर, जसविंद्र, महिंद्र पंजोखरा, दीपक शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे

You may also like