Home बड़ी खबरेnews वन माफिया के हौसले बुलंद, खैर की तस्करी का बड़ा खुलासा – 23 मोछे बरामद

वन माफिया के हौसले बुलंद, खैर की तस्करी का बड़ा खुलासा – 23 मोछे बरामद

Forest mafia emboldened, major Khair smuggling case uncovered – 23 Mochas recovered

by punjab himachal darpan

गत रात वन परिक्षेत्र भद्रोया के अंतर्गत गांव बलीरी के पास नारायण त्याला के पास वन विभाग को सूचना मिली के वन माफिया के लोग करके अवैध खैर

 

काकटान कर रहे हैं जिस पर मौके डीएफओ निशांत प्रेशर तथा वन अधिकारी सुल्तान सिंह अपनी टीम सहित जब मौके पर पहुंचे तब सड़क में दो मोटरसाइकिल पर सवार उन्हें देखकर भाग गए जिस पर उन्होंने तुरंत इसकी सूचना थाना डमटाल को दी जिस पर कार्रवाई करते हुए मौके पर थाना डमटाल के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने दो मोटरसाइकिल एचपी 97 ए 75 61 तथा पी बी 36L 7820 को कब्जे में लिया .अभी तक शुरुआती जांच में यह पाया गया के कुल सात लोग इस अवैध धंधे में शामिल है जिस पर पुलिस तथा वन विभाग की टीम अपना कार्य कर रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ए सी एफ विशाल प्रेशर ने बताया की अभी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाना डमटाल में लाया गया है तथा मुख्य सरगना की तलाश जारी है जिसकी छापेमारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया गया है तथा वन माफिया के खिलाफ किसी प्रकार का भी इसमें समझौता नहीं किया जाएगा।

You may also like