राजकीय महाविद्यालय मझीण में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत चल रहे जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर चन्दन भारद्वाज के मार्गदर्शन में एक जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। रेड रिबन क्लब एवं नशा मुक्त भारत अभियान की संयोजक आरती गुप्ता ने बताया की इस अवसर पर डॉक्टर चन्दन भारद्वाज ने विद्यार्थियों को नशे की लत के कारण एवं उसके दुष्प्रभावों से अवगत करवाया।
उन्होंने साधारण भाषा में विद्यार्थियों को समाज में फैले हुए समाज में फैले हुए नशे के व्यापारियों एवं विभिन्न प्रकार के नशे से दूर रहने की सलाह दी और विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए।इस अवसर पर प्राध्यापक वर्ग से डॉक्टर सारिका, प्रोफेसर मुक्तामणी, डॉक्टर नीलम, प्रोफेसर मोहिनी एवं प्रोफेसर लक्की कर साथ समस्त गैर शिक्षक भी उपस्थित रहे।