Home बड़ी खबरेnews आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने अमृतसर में लिखवाए खालिस्तानी नारे, वीडियो किया जारी

आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने अमृतसर में लिखवाए खालिस्तानी नारे, वीडियो किया जारी

Terrorist Gurpatwant Pannu gets Khalistani slogans written in Amritsar, releases video

अमृतसर में कोर्ट परिसर, रेलवे स्टेशन सहित कई अन्य जगहों पर खालिस्तानी नारे लिखे मिले हैं। विदेश में बैठे सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस संबंधी एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उसने राहुल गांधी के अमृतसर दौरे को लेकर कड़ा विरोध जताया है। साथ ही सांसद गुरजीत सिंह औजला और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को भी निशाने पर लिया है। आतंकी पन्नू ने कहा कि राहुल गांधी को पनाह देने वाले और उसे सिरोपा दिलाने वाले उसके निशाने पर हैं। इसके साथ ही उसने कहा कि अयोध्या से लेकर हरिद्वार तक दिवाली इस बार ब्लैक आउट होगी। वहीं इस मामले के बाद पुलिस सुरक्षा एजेंसी भी अलर्ट हो गई हैं।

You may also like