Home बड़ी खबरेnews घरद्वार मिल रहा मरीजों को उपचार

घरद्वार मिल रहा मरीजों को उपचार

Patients are getting treatment at home

(कुल्लू)। उपमंडल के शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक भारी बारिश ने तबाही मचाई है। बंजार के कई गांवों में बिजली, नेटवर्क और सड़क सुविधाएं प्रभावित हैं।

ऐसे में मरीज खराब रास्तों और सड़कों के कारण अस्पताल तक उपचार करवाने नहीं पहुंच रहे हैं लेकिन विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंच बनाकर मरीजों का उपचार करना शुरू कर दिया है। इससे प्रभावितों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधा मिल रही है और उपचार के लिए घर से दूर भी जाना नहीं पड़ रहा है। उपमंडल बंजार के घाट, रंभी, थाच, देहुरी, धंधधार, बाहू, मंगलौर, बड़ाग्रां, मशियार, गुशैणी में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने दस्तक दी है और प्रभावितों का उपचार किया है। हालांकि, इन सभी स्थानों पर गंभीर बीमारियों के मरीज नहीं मिले हैं। उपचार के दौरान अधिक मरीज बुखार, सर्दी-जुकाम और उच्च रक्तचाप के मिले हैं। इस संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीलम शर्मा ने कहा कि भारी बारिश के कारण मरीजों का स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचना संभव नहीं है। ऐसे में विभागीय टीमों का गठन किया गया है। चिकित्सकीय टीम मौके पर जाकर मरीजों का उपचार कर रही है। इसके अलावा उन्हें निशुल्क दवाएं भी वितरित की जा रही हैं। विभाग बेहतर उपचार सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।

You may also like