Home बड़ी खबरेnews हिमाचल उत्सव की पहली संध्या में पंजाबी और पहाड़ी गीतों पर झूमे हजारों दर्शक

हिमाचल उत्सव की पहली संध्या में पंजाबी और पहाड़ी गीतों पर झूमे हजारों दर्शक

Thousands of spectators danced to Punjabi and Pahadi songs on the first evening of Himachal Utsav

by punjab himachal darpan

हिमाचल के सबसे बड़े गैर सरकारी मेले हिमाचल उत्सव की पहली संध्या पंजाबी गायक गौरव कौंडल और लोकप्रिय नाटी कलाकार सुरेश शर्मा के नाम रही। पंजाबी गीतों से मंच को जीवंत करने वाले गौरव कौंडल ने अपने अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं जूनियर कुलदीप के नाम से मशहूर सुरेश शर्मा ने एक के बाद एक नाटियों से मैदान में मौजूद युवाओं और बुजुर्गों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। संध्या में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार, एलआर इंस्टीट्यूट की प्रबंध निदेशक शची सिंह, पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, व्यापार मंडल के प्रधान मुकेश गुप्ता और सीएम स्टाफ से राजिंदर शर्मा शामिल रहे।

सांस्कृतिक संध्या की एक और खास झलक हिमाचल आइडल गायन प्रतियोगिता का पहला राउंड रहा। प्रतियोगिता में तीन दर्जन प्रतिभागियों ने अपनी गायकी का हुनर दिखाया। निर्णायक के रूप में हिमाचल आइडल विजेता और प्रख्यात गायक सोनू भारद्वाज मौजूद रहे। युवा मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पंकज सूद, संस्थापक उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा मिकी और संस्थापक महासचिव कीर्ति कौशल ने अन्य सदस्यों संजीव वर्मा, रिपुदमन सिंह, अंकुश सूद, मनोज ठाकुर के साथ अतिथियों का स्वागत किया। हजारों लोगों की मौजूदगी में आयोजित इस भव्य उद्घाटन संध्या ने हिमाचल उत्सव की धमाकेदार शुरुआत कर दी।

You may also like