Home बड़ी खबरेnews प्रेग्नेंट होने पर महिला को मिले लाखों रुपये, वीडियो में बताई विदेश की ऐसी पॉलिसी, सुनकर देसी लोग भी दंग रह गए!

प्रेग्नेंट होने पर महिला को मिले लाखों रुपये, वीडियो में बताई विदेश की ऐसी पॉलिसी, सुनकर देसी लोग भी दंग रह गए!

A woman got lakhs of rupees when she got pregnant, such a foreign policy was told in the video, even the local people were stunned to hear it!

by punjab himachal darpan

दक्षिण कोरिया में रहने वाली एक भारतीय महिला ने वीडियो में बताया कि प्रेग्नेंसी और बच्चे के जन्म पर उसे वहां की सरकार से लाखों की मदद मिली। इस वायरल वीडियो पर लोग भारत में भी ऐसी योजनाओं की मांग कर रहे हैं।

दक्षिण कोरिया से एक दिल को छू लेने वाली कहानी इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस कहानी में एक भारतीय महिला ने बताया कि कैसे उसे कोरिया की सरकार से प्रेग्नेंट होने पर कई तरह की आर्थिक मदद मिली। लोग इस कहानी को बहुत पसंद कर रहे हैं और इसकी तारीफ कर रहे हैं।

यह महिला भारतीय है, जिसकी शादी एक दक्षिण कोरियाई नागरिक से हुई है। उसने एक वीडियो बनाया जिसका नाम है, ‘कोरिया में गर्भवती होने पर मुझे पैसे मिले।’ इस वीडियो में उसने बताया कि कोरिया सरकार ने उसे कैसे और कितनी मदद दी।

जब महिला की प्रेग्नेंसी की पुष्टि हुई, तब कोरियाई सरकार ने उसे करीब 63,100 रुपये दिए। यह पैसे डॉक्टर से चेकअप, दवाइयां और अन्य जरूरी चीजों के लिए थे। इसके अलावा सरकार ने 44,030 रुपये और दिए ताकि वह बस, ट्रेन जैसी पब्लिक सुविधाओं का आराम से इस्तेमाल कर सके।

 

 

 

जब महिला ने बच्चे को जन्म दिया, तब कोरियाई सरकार ने उसे और उसके पति को एक बार में 1.26 लाख रुपये की राशि दी। इस मदद के पीछे मकसद था कि नए माता-पिता को शुरुआती खर्चों में परेशानी न हो।

सरकार की मदद सिर्फ एक बार की नहीं थी। महिला को हर महीने भी पैसे मिलते रहे:

बच्चे के पहले साल तक हर महीने 63,100 रुपये

दूसरे साल में हर महीने 31,000 रुपये

जब बच्चा दो साल का हो गया, तब सरकार ने पेरेंट्स को बच्चे की आठ साल की उम्र तक हर महीने 12,600 देने का वादा किया।

दक्षिण कोरिया में बर्थ रेट बहुत कम होती जा रही है। लोग शादी और बच्चों की प्लानिंग देर से कर रहे हैं। इसलिए सरकार ने 2020 से नई योजनाएं शुरू कीं ताकि माता-पिता को बच्चे पालने में परेशानी न हो।

 

 

 

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mylovefromkorea17 नाम के यूजर ने शेयर किया है। जो काफी वायरल हो रहा है। इस कहानी के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई। एक ने लिखा, ‘भारत में भी ऐसी योजनाएं होनी चाहिए।’ दूसरे ने बोला, ‘यह बहुत अच्छा मॉडल है, बाकी देशों को भी इसे अपनाना चाहिए।’

You may also like