Home बड़ी खबरेnews दरिया से जमीन बचाने की कवायद: फिरोजपुर के गांव निहाले वाला पहुंचा जिला प्रशासन, बीएसएफ ने भी संभाली कमान

दरिया से जमीन बचाने की कवायद: फिरोजपुर के गांव निहाले वाला पहुंचा जिला प्रशासन, बीएसएफ ने भी संभाली कमान

Efforts to save land from the river: District administration reached village Nihale Wala in Ferozepur, BSF also took charge

by punjab himachal darpan

बाढ़ थम गई है, लेकिन सतलुज दरिया गुस्से में है। दरिया अभी भी ग्रामीणों की जमीनें लील रहा है। इस बर्बादी को रोकने के लिए बीएसएफ महिला प्रहरी और जवानों ने अपने हाथ में कमान लेकर बांध मजबूती का काम शुरू कर दिया है। ग्रामीण प्रवीण धवन व सरपंच बोहड़ सिंह ने बताया कि गांव निहाले वाला में बांध की मरम्मत के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। गांव में सतलुज दरिया का पानी गांव की मिट्टी को काटकर अपने में समा रहा था। गांव की लगभग 40 एकड़ जमीन दरिया में समा चुकी है। दरिया गांव तक पहुंचने लगा था। गांव के लोगों ने बांध की मजबूती के लिए जिला प्रशासन से मांग की थी।

 

रविवार को जिला प्रशासन और बीएसएफ के जवान गांव में पहुंचे और वहां पर मिट्टी के बैग भर कर बांध पर लगाने लगे। सतलुज में नोचें बनाई जा रही है ताकि पानी खेत की मिट्टी को काटकर अपने में ना मिला सके। उन्होंने बताया कि रविवार भी दरिया गांव निहाले वाला की एक एकड़ जमीन निगल गया है। बीएसएफ की महिला प्रहरी भी मिट्टी के भरे बैग दरिया के किनारे लगा बांध मजबूती में अपना योगदान दे रही हैं। सरपंच ने कहा कि ये सरहद पर बंदूक लेकर देश की रक्षा करने के साथ सीमावर्ती गांवों के ग्रामीणों की मदद भी कर रहे हैं। आज लगभग सात गांवों की संगत भी बांध मजबूती में सहयोग देने पहुंची है।

You may also like