Home बड़ी खबरेnews डोगेश गैंग के इलाके में दौड़ते हुए पहुंचा शेर, पहले लड़खड़ाए कदम, फिर दीवार से टकराया, देख चौकन्ने हुए कुत्ते!

डोगेश गैंग के इलाके में दौड़ते हुए पहुंचा शेर, पहले लड़खड़ाए कदम, फिर दीवार से टकराया, देख चौकन्ने हुए कुत्ते!

The lion came running into the territory of the Dogesh gang, first his steps faltered, then he hit the wall, seeing this the dogs became alert!

शेर का रिहायशी इलाके में दिखाई पड़ना भी अपने आप में एक डरावनी घटना है। क्योंकि शेर एक खूंखार जानवर होता है, जो इंसानों को आसानी से नुकसान पहुंचा सकता है। मगर इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में शेर न सिर्फ रिहायशी इलाकों में भागता नजर आता है। बल्कि वह अपने होश में भी नहीं होता। दौड़ने के दौरान, वह एक बार फिसलकर गिरता है, तो दूसरी बार वह दीवार से टकराता है।

अपने इलाके में इतनी हरकत होता देख डोगेश गैंग भी एक्टिव हो जाती है और बाहर निकलकर शेर को जाता देखने लगती है। अब डोगेश गैंग का डर कहे या शेर की अपनी इच्छा, वह कुत्तों के भौंकने पर नहीं रुकता और हौंकता हुआ फुल स्पीड में उस गली से भाग खड़ा होता है। इस दौरान कुछ लोग छत पर चढ़कर भी यह नजारा देख रहे होते हैं। यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

वीडियो की शुरुआत होती है और एक शेर दहाड़ते हुए दौड़ता नजर आता है। वह पूरी तेजी में भागने की फिराक में होता है, लेकिन आगे मोड़ आता है और उसका पैर फिसल जाता है। जिससे एक बार के लिए तो शेर गिरता है। लेकिन शेर तो शेर है, वह फिर उठ खड़ा होता है और महज 2 कदम चलते ही वह दीवार में अपना सिर मारता है। फिर आगे बढ़ जाता है।

 

 

 

इस दौरान सामने से एक सब्जी वाला अपना ठेला लेकर आ रहा होता है। इतना बड़ा जानवर देखकर उसके भी होश हवा हो जाते हैं और वह तुरंत बचने के लिए साइड हो जाता है। लेकिन शेर इस समय शिकार से ज्यादा उस इलाके से भागने में इंटरेस्टेड होता है। और तो और उसको गिरता-पड़ता और भागता देख डोगेश गैंग भी पीछे से भौंकने लगती है। जिसके मद्देनजर वो तुरंत वहां से रफूचक्कर हो लेता है।

You may also like