माता त्रिपुरी भैरवा मेला स्योग-पंडोह के समापन अवसर पर उन असली नायकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी दिन-रात लोगों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी। पंडोह पुलिस चौकी के प्रभारी अनिल कटोच, ट्रैफिक इंचार्ज पंडोह चेत राम, ट्रैफिक इंचार्ज औट गुलजार मोहम्मद और उनकी समर्पित टीम को मेला कमेटी एवं स्योग पंचायत की ओर से टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। पंचायत उपप्रधान फतेह राम ने बताया कि बरसात में जब-जब भारी बारिश और भूस्खलन की स्थिति बन रही थी, तब पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने 24 घंटे सेवा में तत्पर रहकर न केवल ट्रैफिक को नियंत्रित किया, बल्कि अनेक लोगों की जान भी बचाई। जब-जब मार्ग भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हुए, अनिल कटोच और उनकी टीम ने बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक रोक दिया और खतरे को टाल दिया। ऐसी सूझबूझ और तत्परता किसी भी फोर्स की सबसे बड़ी ताकत होती है।
गौरतलब है कि 15 अगस्त के अवसर पर भी अनिल कटोच को मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है। अब मेले के समापन के दौरान मुख्यातिथि आश्रय शर्मा के कर-कमलों से उन्हें दोबारा सम्मानित किया गया, जो यह दर्शाता है कि उनकी सेवाओं को राज्य स्तर से लेकर स्थानीय स्तर तक हर मंच पर सराहा गया है। मेले के दौरान पुलिस टीम ने न केवल यातायात व्यवस्था को सुचारु रखा, बल्कि भीड़ नियंत्रण, आपदा प्रबंधन और आपात स्थिति में प्रतिक्रिया के हर मोर्चे पर प्रशंसनीय कार्य किया। मेला कमेटी की अध्यक्ष वीना महंत और पंचायत प्रतिनिधियों ने समस्त पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की सेवाएं पुलिस और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत करती हैं। हम भाग्यशाली हैं कि हमारे क्षेत्र में ऐसी समर्पित पुलिस टीम है।