हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के अखाड़ा बाजार में भारी बारिश से हुए भूस्खलन के बाद अब प्रभावित लोग किराए के घरों में रहने को मजबूर हैं और इसका स्थाई समाधान भी नहीं हो पा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर आज स्थानीय लोग डीसी से मिलने ढालपुर पहुंचे और मांग उठाई कि यहां पर ज्योलॉजिकल टीम से सर्वे करवाया जाए, ताकि आने वाले समय में नुकसान न हो और यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से दीवार भी लगाई जाए। अखाड़ा बाजार के स्थानीय निवासी अभिनव वसिष्ठ ने बताया कि पूरे ही अखाड़ा बाजार में करीब डेढ़ किलोमीटर के हिस्से में मकान को खतरा बना हुआ है। ऐसे में यहां पर जल्द सुरक्षा दीवार लगाई जाए और यहां पर मिट्टी का निरीक्षण करने के बाद पौधरोपण कर जमीन के हो रहे कटाव को भी बचाया जाए
वहीं अखाड़ा के स्थानीय निवासी विवेक सूद ने कहा कि यहां पर उनका परिवार पीढिय़ों से रह रहा है और यहां पर कभी भी इतना नुकसान नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि यहां पर ड्रेन और सीवरेज की सुविधा न होना और मठ के पास अवैज्ञानिक तरीके से बनी कॉलोनी इस आपदा का कारण है। ऐसे में इस जगह पर जल्द कार्य ठीक तरीके से नहीं होने के चलते लोग विस्थापित हो रहे हैं।
वार्ड 2 की पार्षद कुब्जा ठाकुर ने बताया कि यहां पर लोग विस्थापित हुए हैं और ऐसे में उन्हें यहां पर अपने घर खाली कर किराए पर रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसलिए उन्होंने उपायुक्त से मुलाकात की है और उनके किराए रहने और खाने-पीने की व्यवस्था करने की बात की है और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग उठाई है।