Home बड़ी खबरेnews आपदा आने से घर खाली कर किराए के कमरे लेकर रहने को मजबूर लोग

आपदा आने से घर खाली कर किराए के कमरे लेकर रहने को मजबूर लोग

People are forced to vacate their houses and live in rented rooms due to the disaster

by punjab himachal darpan

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के अखाड़ा बाजार में भारी बारिश से हुए भूस्खलन के बाद अब प्रभावित लोग किराए के घरों में रहने को मजबूर हैं और इसका स्थाई समाधान भी नहीं हो पा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर आज स्थानीय लोग डीसी से मिलने ढालपुर पहुंचे और मांग उठाई कि यहां पर ज्योलॉजिकल टीम से सर्वे करवाया जाए, ताकि आने वाले समय में नुकसान न हो और यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से दीवार भी लगाई जाए। अखाड़ा बाजार के स्थानीय निवासी अभिनव वसिष्ठ ने बताया कि पूरे ही अखाड़ा बाजार में करीब डेढ़ किलोमीटर के हिस्से में मकान को खतरा बना हुआ है। ऐसे में यहां पर जल्द सुरक्षा दीवार लगाई जाए और यहां पर मिट्टी का निरीक्षण करने के बाद पौधरोपण कर जमीन के हो रहे कटाव को भी बचाया जाए

वहीं अखाड़ा के स्थानीय निवासी विवेक सूद ने कहा कि यहां पर उनका परिवार पीढिय़ों से रह रहा है और यहां पर कभी भी इतना नुकसान नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि यहां पर ड्रेन और सीवरेज की सुविधा न होना और मठ के पास अवैज्ञानिक तरीके से बनी कॉलोनी इस आपदा का कारण है। ऐसे में इस जगह पर जल्द कार्य ठीक तरीके से नहीं होने के चलते लोग विस्थापित हो रहे हैं।

वार्ड 2 की पार्षद कुब्जा ठाकुर ने बताया कि यहां पर लोग विस्थापित हुए हैं और ऐसे में उन्हें यहां पर अपने घर खाली कर किराए पर रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसलिए उन्होंने उपायुक्त से मुलाकात की है और उनके किराए रहने और खाने-पीने की व्यवस्था करने की बात की है और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग उठाई है।

You may also like