Home बड़ी खबरेnews 1 दुल्हन के दूल्हे 25, सभी संग मनाती सुहागरात! फिर कहती- रुको मैं आ रही, सुबह पता चलाता ये तो..

1 दुल्हन के दूल्हे 25, सभी संग मनाती सुहागरात! फिर कहती- रुको मैं आ रही, सुबह पता चलाता ये तो..

1 bride has 25 grooms, she celebrates her Suhagraat with everyone! Then she says- wait I am coming, if you would have known in the morning...

क्या आपने कभी एक ऐसी दुल्हन के बारे में सुना है, जिसने 23 की उम्र में 25 दूल्हों से शादी रचाई हो. जी हां सही पढ़ा आपने, आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी दुल्हन के बारे में जिसने 25 लोगों से शादी रचाई है. लेकिन वह ऐसा करती कैसे थी और इससे इतने सारे लोगों ने ब्याह क्यों करती थी… चलिए जानते हैं.दरअसल, यह दुल्हन भोपाल के शिव नगर की रहने वाली है, जिसका नाम अनुराधा है और उम्र 23 साल है. इस दुल्हन ने कम से कम 25 पुरुषों को शादी की. फिर सुहागरात के बाद नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो जाती.

सुहागरात मना कर गायब हो जाती दुल्हन

अनुराधा कई राज्यों में फर्जी शादी करके लोगों को ठग चुकी है. वह नकदी, गहने और मोबाइल फोन जैसे कीमती सामान लेकर शादी के कुछ ही दिनों बाद गायब हो जाती थी. अनुराधा का सच तब सामने आया जब उसके एक पति विष्णु गुप्ता ने FIR दर्ज कराई. दूल्हे ने बताया कि सुनीता और पप्पू मीना नामक दो व्यक्तियों ने उसे एक आदर्श दुल्हन का वादा किया था. जिसके बाद विष्णु ने अनुराधा से शादी कर ली.

शादी के 7 दिन बाद दुल्हन फरार

अनुराधा से शादी करने के लिए विष्णु ने 2 लाख रुपये दिए, शादी सवाई माधोपुर में हुई थी. लेकिन शादी के 7 दिन बाद ही अनुराधा नकदी, गहनों और मोबाइल फोन के साथ फरार हो गई और दूल्हे के सारे अरमान टूट गए.

लुटेरी दुल्हन, कैसे करता है गैंग काम?

अनुराधा के गिरोह के लोग सबसे पहले उन लोगों की तलाश करते थे, जो शादी के लिए लड़की खोज रहे होते थे. ऐसे लोगों की तलाश के बाद उनको अनुराधा की तस्वीर दिखाई जाती थी. इसके बाद शादी के नाम पर दो से पांच लाख रुपए तक वसूला जाता था. और फिर दूल्हे और दुल्हन की शादी कराई जाती थी. शादी के बाद ही लुटेरी दुल्हन सामान और पैसे लेकर भाग जाती थी. हालांकि अब ये लुटेरी दुल्हन कानून के गिरफ्त में आ चुकी है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

You may also like