Home बड़ी खबरेnews शराबियों की नहीं खैर, एक्शन मोड में पुलिस, अब नहीं चलेगी मनमानी

शराबियों की नहीं खैर, एक्शन मोड में पुलिस, अब नहीं चलेगी मनमानी

There is no mercy for drunkards, police in action mode, now arbitrariness will not be tolerated

शहर के लोग शराब का सेवन कर ड्राइविंग करने का मोह नहीं त्याग रहे। इसके विपरीत ट्रैफिक पुलिस द्वारा बीती रात 61 चालकों के चालान किए गए है। उक्त लोग शराब का सेवन कर गाड़ी का स्टीयरिंग थामे हुए थे। ड्रंकन ड्राइविंग पर नुकेल कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा सप्ताह में 3 दिन 4 स्थानों पर विशेष नाकाबंदी की जाती है। पूरे शहर को कवर करने के लिए हर बार नाको की लोकेशन बदल दी जा रही है। नाकों की सुपरविजन ए.सी.पी. रैंक के अधिकारी कर रहे है, जबकि अगुवाई जोन इंचार्ज को दी गई है।ड्रंकन ड्राइविंग का चालान होने पर 5 हजार रुपए की जुर्माना राशि तथा 3 माह के लिए ड्राइविंग लाइसैंस भी सस्पैंड किया जा रहा है लेकिन बावजूद इसके लोगों में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा। हर माह ट्रैफिक पुलिस द्वारा 600 से 700 लोगों के चालान करने के बावजूद ड्रंकन ड्राइविंग के मामलों में कमी नहीं आ रही। जोन इंचार्ज रुपिंदर सिंह मान ने बीती रात लगाए गए नाके के दौरान ऐसे 22 चालकों के चालान किए जो शराब के नशे में धुत होकर ड्राइविंग कर रहे थे, जबकि कुल चालान की संख्या 61 रही।

You may also like