कल रात बहुत ही दुखद घटना विकास खंड श्रीकोट पोखडा ब्लॉक में कल रात 9:30 बजे करीब खाना खा कर ये बच्ची नीचे से ऊपर के माले में सोने जा रही थी अपने घर की नीमदरी में तक जा पहुंची थी तब तक बाघ ने बच्ची पे झपटा मार दिया और उसको घर के नीचे झाड़ी में ले गया उस बाघ ने उस फूल सी बच्ची को निवाला बना दिया श्रीकोट की घटना है जितेन्द्र जी की बेटी थी ।।