Home बड़ी खबरेnews पंजाब में प्रॉपर्टी डीलर की ह/त्या, पत्नी ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा

पंजाब में प्रॉपर्टी डीलर की ह/त्या, पत्नी ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा

Property dealer murdered in Punjab, wife makes shocking revelation

मोहाली : मोहाली में पुरानी रंजिश के चलते बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार यहां प्रॉपर्टी डीलर हरविंदर सिंह उर्फ हनी (35) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी मोनिका ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि चंडीगढ़ में प्रैक्टिस करने वाले वकील मुकंद भास्कर ने उसके पति की हत्या की है। मोनिका ने बताया कि उसका पति बच्चों के लिए स्कूल बैग खरीदने बाजार गया था, तभी वकील ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने खुलासा किया कि भास्कर पहले भी उसके पति को जान से मारने की धमकी दे चुका था।

 

पुलिस जांच में सामने आया है कि हरविंदर सिंह, उसका दोस्त लकी और वकील मुकंद भास्कर शनिवार देर रात बाजार में शराब पी रहे थे। करीब रात 2 बजे किसी पुरानी बात को लेकर तीनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान लोगों ने पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल कर घटना की सूचना दी गई। जब पीसीआर टीम मौके पर पहुंची तो वहां कोई नहीं था। कुछ देर बाद कंट्रोल रूम में फिर से कॉल आने पर पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो हरविंदर सिंह मृत अवस्था में पाया गया, जबकि दो अन्य लोग घायल थे। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

मोनिका ने पुलिस को बताया कि उसका पति रात करीब 8 बजे स्कूल बैग खरीदने घर से निकला था। जब उसने फोन किया तो हनी ने बताया कि वह शिवालिक सिटी में अपने दोस्त लकी के घर जाएगा। रात 10 बजे तक पत्नी से बातचीत होती रही। रात करीब 2 बजे जब मोनिका ने दोबारा फोन किया तो कॉल रिसीव हुई और फोन के दूसरी तरफ से लकी और अन्य लोगों की आवाजें सुनाई दीं। हनी ने आश्वासन दिया कि वह जल्द घर लौटेगा, लेकिन इसके बाद वह कभी वापस नहीं आया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी वकील मुकंद भास्कर इस मामले में मुख्य संदिग्ध है और उसे हिरासत में लिया गया है व पूछताछ की जा रही है।

You may also like