Home बड़ी खबरेnews चंडीगढ़ दिल्ली पुलिस में नौकरी के नाम पर ASI की पत्नी से 10 लाख की ठगी, केस दर्ज

चंडीगढ़ दिल्ली पुलिस में नौकरी के नाम पर ASI की पत्नी से 10 लाख की ठगी, केस दर्ज

Chandigarh ASI's wife cheated of Rs 10 lakh in the name of job in Delhi Police, case registered

दिल्ली पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर चंडीगढ़ पुलिस में तैनात एक एएसआइ की पत्नी से ठग ने 10 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपित की पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी राम किशोर के रूप में हुई है। मनीमाजरा थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।राम किशोर ने खुद को रेलवे विभाग में नौकरी करते हुए बताया और कहा कि उसकी दिल्ली में बड़े अधिकारियों से जान-पहचान है। उसने सरोज बाला को झांसा दिया कि उनके बेटे अंकुश यादव को भी दिल्ली पुलिस या रेलवे पुलिस में नौकरी दिला देगा। इसके लिए उसने 20 लाख रुपये की मांग की, जिसमें से 10 लाख रुपये पहले देने की शर्त रखी।

 

सरोज बाला ने अपने पति एएसआइ मनोज से चर्चा की लेकिन उन्होंने पैसे देने लसे मना कर दिया। इसके बावजूद महिला ने बेटे के बैंक के खाते से 6 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए और बाकी रकम नकद में दे दी। जब नौकरी की प्रक्रिया आगे नहीं बढी, तो पीड़िता ने आरोपित से पैसे वापस मांगे। राम किशोर ने न केवल पैसे लौटाने से इनकार कर दिया बल्कि धमकी भी दी। परेशान होकरक महिला ने शिकायत दी।

You may also like