Home बड़ी खबरेnews स्कूल में पांचवीं कक्षा की छात्रा के साथ ऐसा सुलूक! बच्चों से क्लास में बुलवाया शेम-शेम और लगवाया

स्कूल में पांचवीं कक्षा की छात्रा के साथ ऐसा सुलूक! बच्चों से क्लास में बुलवाया शेम-शेम और लगवाया

Such treatment was given to a fifth class student in school! Children were made to shout shame-shame in the class and also made to do it

by punjab himachal darpan

क्षेत्र में एक निजी स्कूल की प्राचार्य पर पांचवीं कक्षा की बच्ची से क्लास रूम में पोछा लगवाने और धमकी देने का आरोप लगा है।

 

बच्ची को दूसरे बच्चों के सामने खड़ा करके शेम-शेम बुलवाया गया। बच्ची एक दिन होमवर्क पूरा नहीं कर पाई थी, जिस पर उसे सजा दी गई।

 

स्वजन के अनुसार उस दिन बच्ची को बुखार था। बच्ची की मां ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को शिकायत दी। इसके साथ में सीएम व केंद्रीय शिक्षा मंत्री को भी शिकायत भेजी।

 

महिला के अनुसार उसकी बेटी पांचवी कक्षा में एक निजी स्कूल में पढ़ती है। वह 29 अगस्त को उसकी बेटी बुखार होने के कारण होम वर्क नहीं कर पाई थी।

 

आरोप है कि होम वर्क न करने का पता चलने पर स्कूल प्राचार्य ने उसकी बेटी से क्लास रूम में पोछा लगवाया और अमानवीय व्यवहार करने की धमकी दी।

 

बच्ची को छोटे बच्चों के सामने कक्षा में ले जाकर शेम-शेम बुलाया। महिला के अनुसार उसकी बेटी अब स्कूल जाने से डरती है।

 

बच्ची को चिकित्सक को दिखाया गया तो कहा कि वह सदमे में और स्कूल बदलवाने की सलाह दी। स्कूल के निदेशक को शिकायत देने के बावजूद ठीक से कार्रवाई नहीं की गई।

 

शुक्रवार को उसने पुलिस और अधिकारियों को शिकायत दी। बरोदा थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

 

शिक्षा विभाग की टीम भी उपायुक्त के निर्देश पर जांच करेगी। महिला ने उपायुक्त को भी शिकायत दी है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी

You may also like