Home बड़ी खबरेnews वर्षा प्रभावितों का दुख दर्द बांटने पंचायत स्तर पर पहुंच रहे तकनीकी शिक्षा मंत्रीकहा………. प्रदेश सरकार कर रही है आपदा प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद

वर्षा प्रभावितों का दुख दर्द बांटने पंचायत स्तर पर पहुंच रहे तकनीकी शिक्षा मंत्रीकहा………. प्रदेश सरकार कर रही है आपदा प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद

Technical Education Minister is reaching Panchayat level to share the pain of rain affected people and said… State government is providing all possible help to disaster affected families

by punjab himachal darpan

नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए पंचायत स्तर पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह न केवल भारी बरसात से हुए नुकसान का निरीक्षण कर रहे हैं बल्कि प्रभावित परिवारों का दुःख दर्द भी साझा करने का प्रयास कर रहे हैं।

 

गत दिनों हुई भारी बारिश के कारण घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में जहां कई परिवारों को अस्थाई राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है तो वहीं कई परिवारों के कच्चे व पक्के मकान पूरी तरह से नष्ट भी हुए हैं।

 

 

इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि पहले चरण में अब तक भारी बरसात के कारण घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की 14 ग्राम पंचायतों एवं नगर परिषद् क्षेत्र घुमारवीं में कुल 18 कच्चे व पक्के मकानों के पूरी तरह से नष्ट होने की पुष्टि हुई है, जिनमें चार पक्के तथा 14 कच्चे मकान शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत पलासला, कोटलू, गाहर तथा डंगार में एक-एक पक्का मकान जबकि ग्राम पंचायत कुठेहड़ा, भूलस्वाय, हंबोट, घुमारवीं, अमरपुर, पटटा, महराना, कपाहड़ा, औहर, दधोल तथा नगर परिषद घुमारवीं में एक-एक और ग्राम पंचायत गाहर में कुल 3 कच्चे मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इन कच्चे व पक्के मकानों के क्षतिग्रस्त होने से प्रभावित परिवारों को लगभग 32 लाख रूपये के नुकसान का आकलन किया गया है

राजेश धर्माणी ने कहा कि इन सभी प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से लगभग 70 हजार रूपये की फौरी राहत उपलब्ध करवाई जा चुकी है। इसके अलावा 14 तिरपाल भी उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अतिरिक्त घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में भारी बरसात के कारण लोगों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी निरंतर फील्ड में कार्यरत हैं तथा लोगों को हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

उन्होंने आश्वस्त किया कि राजस्व कर्मी भारी बारिश से प्रभावित प्रत्येक परिवार तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं ताकि कोई भी पीड़ित परिवार या व्यक्ति मदद से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश से प्रभावित हुई सड़कों एवं पेयजल आपूर्ति योजनाओं को आंशिक या पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है ताकि लोगों को हो रही असुविधा से निजात मिल सके।

 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में प्रदेश सरकार ने कई ठोस कदम एवं अहम निर्णय लिए हैं।आपदा की इस दुखद घड़ी में प्रदेश सरकार प्रत्येक प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है तथा राहत व पुर्नवास कार्यों को प्रभावी रूप से संचालित कर रही है।

You may also like