Home बड़ी खबरेnews यूको आरसेटी में लिया 30 महिलाओं ने टेलर का प्रशिक्षण

यूको आरसेटी में लिया 30 महिलाओं ने टेलर का प्रशिक्षण

30 women took tailor training at UCO ARSETI

by punjab himachal darpan

यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बिलासपुर द्वारा जिला में विभिन्न स्वयं सहायता समूह व बीपीएल परिवार की 30 महिलाओं को 31 दिवसीय महिला टेलर का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण की समाप्ति अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक चंद्रशेखर यादव व संस्थान निदेशक अजय कुमार शर्मा ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भेंट किए।

संस्थान के निदेशक अजय कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई, जिनमें अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, विभिन्न बीमा योजनाएं तथा स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाली योजनाएं जैसे मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री रोजगार (पीएमएफएमई), (पीएमईजीपी) और अन्य ऋण सुविधाएं शामिल हैं।

 

 

इस अवसर पर निदेशक अजय कुमार शर्मा ने बताया कि यूको आरसेटी ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित एक संस्थान है, जो जिला के ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को विभिन्न स्वरोजगार गतिविधियों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करता है, जिसका बहुत से युवाओं ने लाभ उठाया है।

संस्थान ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को विभिन्न गतिविधियों में प्रशिक्षण प्रदान करता है जिनमें द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रमुख प्रशिक्षण कार्यक्रमों में ड्रेस डिजाइनिंग, ब्यूटी पार्लर, रेशम कीट पालन, मशरूम उत्पादन, दुग्ध उत्पादन, बैग निर्माण, खिलौना निर्माण, कंप्यूटर बेसिक्स, मोटर ड्राइविंग आदि शामिल हैं। संस्थान का यह प्रयास महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

You may also like