बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत “हेल्थ, एजुकेशन एंड वेलनेस” विशेष जागरूकता अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर में एक ब्लॉक स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बाल विकास परियोजना कार्यालय, धर्मपुर द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सकलानी ने की।
इस शिविर में कुल 114 बालिकाओं एवं महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी, किशोरियों के स्वास्थ्य और पोषण, लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम, बाल लिंगानुपात और जन्म लिंगानुपात जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त उच्च शिक्षा, कौशल विकास, महिला सुरक्षा, पोश व पोस्को अधिनियम और शी-बाक्स के उपयोग पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
शिविर के दौरान प्रतिभागियों को स्वास्थ्य, पोषण, महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और अधिकारों से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जागरूक किया गया। संतुलित आहार, आयरन-फोलिक एसिड सेवन, स्वच्छता, कुपोषण से बचाव, शिक्षा, आत्मनिर्भरता जैसे विषयों पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही बेटी है अनमोल, मातृ वंदना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम के अंत में बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और पोषण सुनिश्चित करने हेतु सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि, महिला मंडल की सदस्याएं, स्थानीय महिलाएं व किशोरियाँ, पर्यवेक्षक एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सफलता में अहम योगदान दिया।