Home बड़ी खबरेnews करसोग अस्पताल का आॅक्सीजन प्लांट हुआ शुरू, मरीजों को मिलेगी सुविधा

करसोग अस्पताल का आॅक्सीजन प्लांट हुआ शुरू, मरीजों को मिलेगी सुविधा

Oxygen plant of Karsog Hospital started, patients will get facility

by punjab himachal darpan

करसोग अस्पताल में मरीजों को अब आॅक्सीजन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के प्रभावी प्रयासों से अस्पताल के आॅक्सीजन प्लांट को फिर से शुरू कर दिया गया है। यह प्लांट तकनीकि कारणों से लंबे समय से बंद पड़ा हुआ था।

 

 

खंड चिकित्सा अधिकारी करसोग डाॅ. गोपाल चैहान ने बताया कि इस आॅक्सीजन प्लांट के शुरू होने से अब अस्पताल को प्रतिदिन 100 सिलेंडर के बराबर आॅक्सीजन की सप्लाई उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि आॅक्सीजन प्लांट की कीमत लगभग एक करोड़ से अधिक है और इसकी क्षमता 500 लीटर प्रति घंटा है।

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से यह आॅक्सीजन प्लांट तकनीकि कारणों से बंद हो गया था लेकिन अब राज्य सरकार के प्रभावी प्रयासों से इसे फिर से चालू कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि आॅक्सीजन प्लांट के शुरू होने के उपरांत अब आॅक्सीजन पाइप लाईन के माध्यम से अस्पताल के सभी वार्डो को जोड़ दिया गया है।

 

उन्होंने बताया कि अब अस्पताल के लिए मंडी से आॅक्सीजन सिलेंडर भरकर लाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस प्लांट के शुरू होने से अस्पताल के आपातकालीन और सांस की बीमारियों से संबंधित मरीजों को सुविधा मिलेगी।

You may also like