Home बड़ी खबरेnews आपदा प्रभावित पंचायतों में तेज होंगे बहाली और पुनर्निर्माण कार्य : एडीसीमनरेगा और 15वें वित्त आयोग के फंड से क्षतिग्रस्त सड़कों व अन्य कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश

आपदा प्रभावित पंचायतों में तेज होंगे बहाली और पुनर्निर्माण कार्य : एडीसीमनरेगा और 15वें वित्त आयोग के फंड से क्षतिग्रस्त सड़कों व अन्य कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश

Restoration and reconstruction work will be accelerated in disaster affected panchayats: ADC Instructions to repair damaged roads and other works on priority basis using MNREGA and 15th Finance Commission funds

by punjab himachal darpan

अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी ) मंडी गुरसिमर सिंह की अध्यक्षता में आज बालीचौकी में विकास खंड बालीचौकी की विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में हालिया बरसात से हुए नुकसान का आकलन, प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं की बहाली और पुनर्वास की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रभावित परिवारों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि वे जमीनी स्तर पर राहत और पुनर्वास गतिविधियों की निगरानी करें तथा प्रभावित परिवारों को त्वरित मदद उपलब्ध करवाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

 

 

उन्होंने निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त संपर्क सड़कों और रास्तों का पुनर्निर्माण मनरेगा के अंतर्गत तुरंत शुरू किया जाए और इसकी कार्ययोजना ग्राम सभाओं की सहमति से तैयार की जाए। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को यह भी आदेश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक कार्यों के लिए 15वें वित्त आयोग से प्राप्त फंड का उपयोग प्राथमिकता से करें।

उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत स्तर पर प्रभावित परिवारों की सूची तैयार करना और उसे समयबद्ध तरीके से प्रशासन के साथ साझा करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि राहत वितरण की प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से यह भी आग्रह किया कि वे सड़क, स्वास्थ्य और पेयजल बहाली के कार्यों में विभागीय अधिकारियों का सहयोग करें और समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित कर प्रशासन तक पहुंचाएं, ताकि शीघ्र समाधान किया जा सके।

बैठक में जिला विकास अधिकारी ग्रामीण गोपी चंद पाठक, खंड विकास अधिकारी बालीचौकी बबनेश चड्ढा, विकास खंड के पंचायत प्रधान, कनिष्ठ अभियंता, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक और रोजगार सेवक उपस्थित रहे।

You may also like