आजकल अलग-अलग राज्य सरकारें महिलाओं के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. जिससे महिला सशक्तिकरण को सही तौर पर बढ़ावा मिल सके. अब हरियाणा सरकार ने भी महिलाओं के लिए एक स्कीम की घोषणा की है. जिसमें हर महीने सीधे खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे
इस योजना का नाम है दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना. हरियाणा सरकार की ओर से इस योजना में हरियाणा की विवाहित और अविवाहित दोनों महिलाओं को मिलेगा. यह पैसे सीधे DBT के जरिए उनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे.
सरकार ने इसे 25 सितंबर से लागू करने की घोषणा की है. यानी इस तारीख के बाद महिलाओं को सीधे खाते में 2100 रुपये मिलना शुरू हो जाएगा. इसके लिए जरूरी है कि महिलाएं तय तारीख से पहले अपने दस्तावेज तैयार रखें.
सरकार ने इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी आसान रखी है. महिलाएं चाहें तो ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकती हैं या फिर सरकार द्वारा लगाए जाने वाले कैंप में जाकर अपनी डिटेल्स दे सकती हैं. जरूरी कागज पूरे होने पर ही आवेदन स्वीकार होगा.
आवेदन के समय मांगे जाने वाले दस्तावेजों में सबसे अहम है परिवार पहचान पत्र यानी PPP ID. इसमें परिवार की सालाना इनकम दर्ज होती है. ध्यान रहे कि योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं को मिलेगा जिनकी सालाना इनकम 1 लाख रुपये या उससे कम है.
इसके अलावा आधार कार्ड, बैंक पासबुक, हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र भी जरूरी हैं. तो महिला के नाम से बैंक खाता होना भी जरूरी है. इसके अलावा आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए. तो योजना में आधार बेस्ड ई-केवाईसी पूरी करनी होगी.
आवेदन के दौरान महिलाओं को हाल ही में खिंचाया गया पासपोर्ट साइज फोटो भी देना होगा. आपको बता दें जिन परिवारों की इनकम 1 लाख रुपये से ज्यादा होगी. और जिन महिलाओं के दस्तावेज अधूरे होंगे. उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.