Home बड़ी खबरेnews सोने ने बनाया रेट का होश उड़ा देने वाला रिकॉर्ड

सोने ने बनाया रेट का होश उड़ा देने वाला रिकॉर्ड

Gold has set a jaw-dropping record for its rate

by punjab himachal darpan

तेजी से बढ़ रहे सोने के भाव ने सबको चौंका दिया है. सोने में निवेश करने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है. पिछले कारोबारी सप्ताह में 24 कैरेट गोल्ड ने पहली बार 1 लाख 6 हजार के रिकॉर्ड रेट को टच किया. इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोने ने ऑल टाइम हाईएस्ट छलांग लगाई 1 लाख 7 हजार के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर लिया

पिछले साल के मुकाबले साल 2025 में अभी तक 31,000 रुपए से ज्यादा महंगा हो चुका है. 31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट सोना ₹76,162 प्रति 10 ग्राम था. वहीं चांदी अभी तक 37,000 रुपए से भी ज्यादा महंगी हो चुका है.

 

विशेषज्ञों की मानें तो रूस-यूक्रेन वार थमने का नाम नहीं ले रहा है. टैरिफ को लेकर भी अमेरिका के बयानों ने दुनिया में अर्थव्यवस्था पर असर डाला है. ऐसी अनिश्चितताओं के माहौल में सोने-चांदी जैसी धातुओं की चमक और बढ़ जाती है. विषम परिस्थितियों में ही सोने-चांदी के भाव में इजाफा होता है. बड़े-बुजुर्ग भी कह गए हैं कि सोना-चांदी हमेशा बुरे वक्त में काम आता है.

You may also like