Home बड़ी खबरेnews युवक को पहले जमकर पीटा, फिर तमंचा तानकर दी गोली से उड़ाने की धमकी

युवक को पहले जमकर पीटा, फिर तमंचा तानकर दी गोली से उड़ाने की धमकी

The youth was first beaten up and then threatened to be shot at gunpoint

by punjab himachal darpan

हापुड़ में रास्ता से हटने के लिए कहने पर कुछ आरोपितों ने थाना देहात क्षेत्र के देवनंदनी अस्पताल के बाहर एक युवक को बेरहमी से पीटा। एक आरोपित ने तमंचा तानकर उसे मौत के घाट उतारने की धमकी दी। भयभीत होकर पीड़ित थाने पहुंंचा और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड़ स्थित आदर्श नगर कालोनी के रोबिन कुमार ने बताया कि आठ सितंबर को वह गढ़ रोड़ स्थित देवनंदनी अस्पताल से बाहर निकल रहा था। रास्ते में अज्ञात निवासी रोहित, उसका भाई सन्नी और कुछ अन्य अज्ञात युवक बाइक लेकर खड़े थे।

पीड़ित ने इनसे रास्ते से हटने के लिए कहा। इस पर आरोपितों ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। बात बढ़ने पर आरोपितों ने पीड़ित के साथ मारपीट की।

 

स्थिति तब और गंभीर हो गई, जब रोहित उर्फ सन्नाटा ने पीड़ित पर तमंचा तान दिया और गोली से उड़ाने की धमकी दी। शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपित फरार हो गए। पीड़ित ने थाना हापुड़ देहात में लिखित शिकायत दी।

 

थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may also like