Home बड़ी खबरेnews मनाली में दिन-दिहाड़े घर से लाखों का कैश व आभूषण चोरी

मनाली में दिन-दिहाड़े घर से लाखों का कैश व आभूषण चोरी

Cash and jewellery worth lakhs stolen from a house in broad daylight in Manali

by punjab himachal darpan

पर्यटन नगरी मनाली के भेजोगी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन मनाली पुलिस आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। हाल ही में एक यहां मीना ठाकुर के घर से चोर सेंध लगाकर लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर गया है। पीडि़त महिला ने पुलिस में चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। मीना ठाकुर के मुताबिक दिन-दिहाड़े उनके घर से दो लाख रुपए कैश, दस तोले सोने और 70 हजार के चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं। उन्होंने तुरंत इसकी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि जल्द से ज्ल्द चोर को पकड़ा जाए। स्थानीय व्यापारियों और निवासियों का कहना है कि चोरी की घटनाओं से क्षेत्र की सुरक्षा पर संकट मंडरा रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाकर चोर को गिरफ्तार करने की मांग की है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

You may also like