Home बड़ी खबरेnews पठानकोट-चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैली के समीप एक बाइक गहरी खाई में जा गिरी।

पठानकोट-चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैली के समीप एक बाइक गहरी खाई में जा गिरी।

A bike fell into a deep ditch near Bailey on the Pathankot-Chamba-Bharmaur National Highway.

by punjab himachal darpan

पठानकोट-चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैली के समीप एक बाइक गहरी खाई में जा गिरी। हादसा वीरवार सुबह उस समय हुआ जब दो युवक बाइक पर पठानकोट से सलूणी की ओर जा रहे थे।

 

जानकारी के अनुसार सड़क कुछ दिन पहले बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई थी और हादसे के समय घना कोहरा छाया हुआ था। धुंध के चलते दृश्यता कम होने से बाइक सवार युवक अंदाजा नहीं लगा पाए और खाई में गिर गए।

 

गनीमत रही कि इस दुर्घटना में दोनों युवकों को केवल मामूली चोटें आईं और उनकी जान बच गई।

You may also like