Home बड़ी खबरेnews झुकी नजरें, लोकायुक्त के हाथों में दोनों हाथ… 2000 रुपए में ईमान बेच रहीं प्रिंसिपल मैडम को रहा पछतावा

झुकी नजरें, लोकायुक्त के हाथों में दोनों हाथ… 2000 रुपए में ईमान बेच रहीं प्रिंसिपल मैडम को रहा पछतावा

Eyes downcast, both hands in the hands of Lokayukta... Principal Madam regrets selling her integrity for Rs. 2000

by punjab himachal darpan

लोकायुक्त की टीम ने इंदौर में बड़ी कार्रवाई की है। सांवेर में शासकीय स्कूल की प्रिंसिपल को 2000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। लिफाफा में रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। पकड़े जाने पर प्रिंसिपल मैडम को पछतावा हो रहा रहा है। लोकायुक्त की टीम से उनका कहना था कि गलती हो गई है। वहीं, पकड़े जाने के बाद पहले तो तेवर दिखाई फिर सिर भी नहीं उठा पा रही थीं।

You may also like