हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गगरेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मरवाड़ी बाजार में बीती रात दिल दहला देने वाला हादसा पेश आया, जिसमें प्रवासी दंपती की तीन वर्षीय मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश ग्वालियर निवासी कुमेश सिंह कुशवाह का परिवार मरवाड़ी में डॉक्टर शेर सिंह के क्वार्टर में रह रहा है। कुमेश सिंह कुशवाह रोजी-रोटी के लिए बाजार में गोलगप्पे की रेहड़ी लगाकर परिवार का गुजारा करता है।