Home बड़ी खबरेnews आतंकी गिरोह का लीडर है दानिश, कोड नाम था CEO; देशभर से पकड़े गए आतंकियों का पाकिस्तान से क्या है कनेक्शन?

आतंकी गिरोह का लीडर है दानिश, कोड नाम था CEO; देशभर से पकड़े गए आतंकियों का पाकिस्तान से क्या है कनेक्शन?

Danish is the leader of the terrorist gang, his code name was CEO; What is the connection of terrorists caught from across the country with Pakistan?

by punjab himachal darpan

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकियों की साजिश को नाकाम किया है। स्पेशल सेल ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की सूचना पर पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस के अनुसार, एक आतंकी को दिल्ली, एक को मध्य प्रदेश और एक हैदराबाद समेत पांच को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एजेंसियां अभी भी संदिग्ध आतंकियों की तलाश के छापामारी कर रही है।

 

गिरोह का लीडर निकला दानिश

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गिरोह के लीडर की पहचान दानिश के रूप में हुई है। वह मॉड्यूल गजवा का लीडर था। उसका कोड नाम सीईओ था। पुलिस ने आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में आइईडी ब्लास्ट में इस्तेमाल होने वाला बारूद व अन्य संदिग्ध सामान और हथियार बरामद किए हैं।पुलिस की जांच में पाक हैंडलर आधारित पैन इंडिया टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। बताया कि एक झारखंड, दो दिल्ली, एक तेलंगाना और एक मध्य प्रदेश के राजगढ़ से गिरफ्तार किया गया है।पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आतंकियों की पहचान लीडर अशरफ दानिश, टारगेट किलर आफताब अंसारी, सूफियान अबु बकर, कामरान कुरैशी और उज़ैफा के रूप में हुई है। इनमें से कोई भी अभी तक पाकिस्तान नहीं गया है लेकिन, ये पाक हैंडलर गिरोह है।

You may also like